लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गोमती नगर स्थित मिठाई वाला चौराहे पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सोमवार को हंगामा व विवाद हुआ। अतिक्रमण हटाने पहुंचें नगर निगम के कर अधीक्षक बनारसी दास को स्थानीय व्यापारियों ने घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। जोन चार कार्यालय में व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जोनल अधिकारी संजय यादव नदारद रहे। इससे अतिक्रमण की कार्रवाई प्रभावी ढंग से नहीं चल पायी। सोमवार को नगर निगम की ओर से नियमित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान कुछ व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि एक दबंग प्रवृत्ति के स्थानीय नेता ने अतिक्रमण प्रभारी बनारसी दास को कॉल कर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया। जोनल अधिकारी संजय यादव मौके पर नहीं थे। जिससे विवाद बढ़ा। बाद में व्यापारियों ने जोनल कार्यालय में धरना शु...