लखनऊ, दिसम्बर 24 -- विभूतिखंड में रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज पर गुजर रही एक कार के इंजन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार महिला बैंक कर्मी और उनके पति ने बाहर भाग कर जान बचाई। दंपति के निकलते ही कार आग का गोला बन गई। आग से ओवरब्रिज की रेलिंग भी जलकर पिघल गई। पुलिस व दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद ओवरब्रिज पर भीषण जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस आवागमन व्यवस्थित कर पाई। विराटखंड चार निवासी वैभव कुमार के मुताबिक, उनकी पत्नी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में काम करती हैं। वह बुधवार शाम पत्नी के साथ कार से बाराबंकी से लौट रहे थे। जब उनकी कार विभूतखंड इलाके में रेलवे क्रासिंग के ठीक ऊपर ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी अचानक इंजन से धुएं के साथ आग की लपटें निकलने लगीं। कार के इंजन से आग निकलती देख फौरन उन्होंने हैंडब्रेक...