लखनऊ, जनवरी 16 -- विभूति खण्ड थानाक्षेत्र के गोमती नगर में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर करीब पौने दो लाख रुपये नकद समेत लाखों के गहने पार कर ले गए। पुलिस ने छानबीन कर चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ली है। गोमतीनगर वास्तु खंड-तीन निवासी सूर्या जायसवाल परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि वह 10 जनवरी को पिता, माता और बड़े भाई के साथ दर्शन के लिए अहमदाबाद चले गए थे। पीड़ित की सास का ऑपरेशन होने के कारण पत्नी 14 जनवरी को घर में ताला लगाकर लखीमपुर चली गई थीं। 15 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे पड़ोसी ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। वह फौरन लखनऊ के लिए निकली। घर पहुंचने पर देखा कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर लॉकर ...