लखनऊ, जनवरी 11 -- राजधानी में सोमवार को गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर और बाबूगंज सहित कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इस दौरान उपकेंद्र के फीडर व ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। गोमतीनगर के ग्वारी क्लवर्ट सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। विराजखंड उपकेंद्र सुबह 11.30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। विश्वासखंड उपकेंद्र के संगम पार्क और मलिक टिम्बर दोपहर में आधे घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। विश्वविद्यालय उपकेंद्र सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। इससे कैलाश हॉस्टल, पशुपालन, बाबूगंज, हसनगंज सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। इक्का स्टैंड उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे कुतुबपुर, हनमान मंदिर, तकिया मुंशीगंज, पन्नालाल चौराहा सहित कई इलाके प्...