दुमका, जून 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुतलीडाबर पंचायत के जरूवाडीह गांव के मैदान से एक 30 वर्षीय युवती के शव को बरामद किया गया है। शव गोबर की ढेर में पड़ा था और कई दिनों का होने के कारण क्षत-विक्षत भी हो गया था। महिला की हत्या कर गोबर की ढेर में फेंक देने की आशंका जतायी गई है। शव की पहचान नहीं हो पायी है। गांव वालों ने भी महिला को पहचान करने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान घटना से महज कुछ ही दूरी पर एक नई साड़ी और एक बेडशीट भी बरामद किया है। घटना स्थल सुनसान क्षेत्र में है। यहां से गांव कुछ दूरी पर है। इस क्षेत्र में गांव के लोगों का कम ही आना-जाना होता है। स्थानीय लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले उक्त युवती को एक युवक के साथ पेड़ की छांव में बैठकर बातचीत करते हुए देखा था। ग्र...