भागलपुर, अक्टूबर 3 -- बांका। जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि गांव के ही दो पक्षों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और घायलों को अस्पताल भेजा। परिजन फुल्लीडुमर पुलिस थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की झड़पें यहां पहले भी होती रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...