रामगढ़, जनवरी 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 अंतर्गत गोबरदरहा स्थित महादेव चट्टान दामोदर नदी में आयोजित पारंपरिक लोक पर्व टुसू परब हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, महिला-पुरुषों एवं युवाओं की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया। इस अवसर पर मांडू विधायक माननीय तिवारी महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, समाजसेवी पीयूष चौधरी, वाटर शिवराज प्लांट प्रबंधक रणधीर मिश्रा, शिशुपाल कुमार, वार्ड पार्षद रोशन कुमार आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने टुसू परब को क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति को स...