भभुआ, जनवरी 27 -- मायके वालों की सूचना पर मृतका के शव का कराया गया पोस्टमार्टम एसडीपीओ ने कहा, मामले की जांच कर की जा रही कानूनी कार्रवाई भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतका 24 वर्षीया खुशबू देवी गोबरछ गांव निवासी कविन्द्र गुप्ता की पत्नी थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता रोहतास जिला के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी शिवनाथ साह ने भगवानपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। शिवनाथ साह ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 11 मार्च 2024 को कविन्द्र गुप्ता के साथ हुई थी। मंगलवार की सुबह चार बजे उन्हें सूचना मिली कि खुशबू की मृत्यु हो गयी है...