चमोली, जून 12 -- गोपेश्वर और आसपास के इलाकों में बुधवार देर रात को बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी हुई है। गोपेश्वर के निकट कौंज पोथनी में अतिवृष्टि से गांव को जोड़ने वाली 100 मीटर से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से आसपास के गांवों का सड़क संपर्क टूट गया। क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच कर प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कि जाए। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह व गजपाल सिंह का कहना था कि इससे पहले भी कोंज पोथनी क्षेत्र में बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के फीडर में खराबी क...