नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Gopashtami ka mahatva aur katha kya hai: गोपाष्टमी का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल गोपाष्टमी 30 अक्तूबर, गुरुवार को है। गोपाष्टमी के दिन गायों, बछड़ों और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है। इस पर्व की रौनक मथुरा, गोकुल, वृंदावन व ब्रज में देखने लायक होती है। जानें गोपाष्टमी पूजन मुहूर्त, विधि व पौराणिक कथाएं। गोपाष्टमी का महत्व: मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण व गौ माता की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। कार्यों की बाधाएं दूर होती हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। गोपाष्टमी पूजा विधि: इस दिन स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब पूजा स्थल की साफ-सफाई करके एक चौकी में भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।...