बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- श्री गोपाल संकीर्तन मंडल का 39वां वार्षिकोत्सव मोहल्ला मधुबन पीली कोठी में चल रहा है। जिसके दूसरे दिव्य मानस कथा में आचार्य नवल किशोर महाराज ने भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के चरित्र की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जहां राम की कथा होती है। वहां हनुमान जी अवश्य पहुंचते हैं। क्योंकि हनुमानजी श्रीराम कथा के रसिया हैं। चारों युगों में इनकी महिमा का वर्णन मिलता है। वह अजर अमर है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन की परिक्रमा में भी पूछरी के लोठा अर्थात पूछरी के पहलवान हनुमानजी को जब तक भक्त प्रणाम नहीं करते, तब तक उनकी परिक्रमा पूर्ण नहीं होती है। उन्होंने तुलसीदास को भगवान राम के दर्शन कराए। इस मौके पर जगदीश चंद्र, कौशल शर्मा, राजेश पचौरी, विनय वर्मा, मोहित मित्तल, जयभगवान अग्रवाल, दिनेश प्रदीप, ठाकुर दुष्यंत सिंह, सौ...