जमशेदपुर, अगस्त 15 -- जमशेदपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने परेड निरीक्षण के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भरीरथ प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जिलेवासी मौजूद रहे। अपने संबोधन में उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों, झारखंड आंदोलनकारियों और शहीदों को नमन किया तथा जिले के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों की जानकारी दी। वीर नार...