पटना, जुलाई 7 -- बिहार के प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका मर्डर केस पर यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने बीजेपी-जेडीयू-मांझी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। चुनाव आयोग को आगाह करते हुए बीएसपी चीफ ने कहा है कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग संज्ञान ले। उन्होंने कहा है कि बीएसपी अपने बल पर बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने अपना बयान पोस्ट किया है। कहा है कि बिहार में ख़ासकर दलितों, अति-पिछड़ों, शोषितों, ग़रीबों और उनकी महिलाओं आदि के विरुद्ध जुल्म-ज्यादती, हत्या एवं जातिवादी शोषण तथा इन वर्गों के लोगों को उनके हक़ से वंचित रखने के मामले हमेशा काफी चर्चा का विषय रहे हैं। लेकिन, राज्य में विधानसभा आमचुनाव से पहले ह...