मुख्य संवाददाता, जुलाई 8 -- Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका के शूटर के शिकंजे में आने के बाद कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। अब यह बात भी सामने आ रही है कि हत्या से पहले कारोबारी गोपाल खेमका की रेकी की गई थी। अपराधी गोपाल खेमका की दिनचर्चा से लेकर हर बात पर बारिकी से नजर रख रहे थे। जानकारी के मुताबिक, गोपाल खेमका की एक हफ्ते से रेकी की जा रही थी। सूत्रों की मानें तो कारोबारी गोपाल खेमका कब घर से निकलतें, वे कहां जाते हैं और किस वक्त लौटते हैं, उनकी रोज की दिनचर्चा क्या है, इन सभी चीजों पर अपराधी नजर रख रहे थे। यह भी पढ़ें- गोपाल खेमका के नाम से दी गई साढ़े तीन लाख की सुपारी, मास्टरमाइंड भी पकड़ाया यहां तक कि कारोबारी किस गाड़ी से ज्यादातर चलते हैं, इसका भी पता शूटर को था। पूरी प्लानिंग करने के बाद शूटर ने तय किय...