गोपालगंज, जनवरी 10 -- कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर दोनाबाबा के पास शनिवार को ट्रक से टकरा कर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक नरहवां शुक्ल गांव निवासी शंभू मद्देशिया का पुत्र मुन्ना कुमार मद्देशिया उर्फ लल्लू था। घायल युवक महेश चौहान इसी गांव का महेश चौहान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप एनएच-27 पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के...