बगहा, अगस्त 31 -- बेतिया। गोपालपुर थाने के छोटा गोपालपुर गांव की रंभा देवी (70) ट्रक की चपेट आने से घायल हो गई। इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि उनकी मौत हो गई। वह छोटा गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर-1 निवासी सीताराम पासवान की पत्नी थी। उनके पुत्र चुमन पासवान ने बताया कि घटना बीते 19 अगस्त शाम लगभग चार बजे की है। मां घर से उत्तर गोपालपुर चौक से किराना दुकान से समान खरीद लौट रही थी। इस बीच ट्रक की चपेट में आ गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। परिजन इलाज के लिए शाम सात बजे जीएमसीएच ले गए। किंतु स्थिति गंभीर देख 20 अगस्त को बेतिया के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात में मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, भेज दिया। थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव पर...