भागलपुर, जनवरी 25 -- नवगछिया के गोपालपुर थाना इलाके के करारी तिनटगा गांव में गोलीबारी की घटना सामने आई। जैसे ही पुलिस को खबर मिली कि वहां अपराधी फायरिंग कर रहे हैं, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस को इतनी जल्दी आता देख बदमाश घबरा गए। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो वे जान बचाने के लिए अपना हथियार वहीं छोड़कर भाग निकले। हथियार बरामद और तलाश जारी पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह भी पढ़ें- बिहार में दरिंदगी: मुशहरी में मासूम बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी यह भी पढ़ें- एआ...