गोपालगंज, सितम्बर 6 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता शहर के एक निजी विद्यालय परिसर में शुक्रवार की देर शाम गोपालगंज लायंस क्लब ने विशिष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में राजेंद्र सिंह, मुहम्मद अजिमुल हक, केदार नाथ पाठक, रामेश्वर प्रसाद पंकज, चंद्रमोहन शर्मा, लायन प्रोफेसर एमजेएफ परमात्मा सिंह और डॉ. एलोरा नंदी शामिल रहे। कार्यक्रम में लायन चार्टर प्रेसिडेंट लायन शशि बी. गुप्ता, लायन संजीव कुमार पिंकी, लायन हेमंत पाठक, लायन शिवशंकर सिंह, लायन कुमार हर्षवर्धन, लायन विजय कुमार आर्य, लायन लालबाबू पंडित, लायन नरेंद्र कुमार पंकज, लायन संजय तिवारी, लायन योगेंद्र प्रसाद गुप्ता और लायन सुरेश प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित ...