गोपालगंज, सितम्बर 6 -- -पांच दिन से ऑनलाइन रसीद बंद, 40 लाख का राजस्व नुकसान -शिविरों से निराश लौट रहे जमीन मालिक, नहीं हो पा रहा कोई काम सिधवलिया। एक संवाददाता जिले में चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत 14 प्रखंडों में लगाए जा रहे कैंपों में कर्मचारियों और लाभुकों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। कारण है- बिहार राजस्व विभाग के पोर्टल का सर्वर डाउन रहना। सर्वर ठप होने के चलते पिछले पांच दिनों से ऑनलाइन रसीद नहीं कट पा रही है। आमतौर पर जिले से प्रतिदिन करीब 7 से 8 लाख रुपए राजस्व संग्रह होता है। लेकिन लगातार पांच दिनों से कामकाज बाधित होने से अब तक लगभग 35 से 40 लाख रुपए का राजस्व नुकसान हो चुका है। जमीन मालिक अपने कार्य के निष्पादन के लिए कैंपों में पहुंच रहे हैं, मगर सर्वर डाउन रहने से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अंचल कार्यालय के कर्मियों का...