नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- गोपालगंज में रविवार की शाम एक सड़क हादसे ने माहौल को अचानक तनावपूर्ण बना दिया। हादसे के तुरंत बाद फैली अफवाह ने भीड़ को इतना उत्तेजित कर दिया कि लोगों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल तक करना पड़ा। हालांकि प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।कैसे हुआ हादसा? घटना शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुई। तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो को बचाने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना हो गई। बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।अफवाह ने बिगाड़ा माहौल हादसे के कुछ ही देर बाद मौके पर यह अफवाह फैल गई कि बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बस फिर क्या था, ...