गोपालगंज, अगस्त 26 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को एनएच-27 पर बलथरी गांव के समीप एक लग्जरी वाहन से 75 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद कर तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती बिहार कॉलोनी, भोला रानी गांव निवासी शिवा साहनी व रमेश साहनी तथा बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के दरवा गांव निवासी शंभु कुमार साहनी शामिल हैं। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक लग्जरी वाहन से मादक पदार्थ यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस को देखकर वाहन चालक तेजी से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पीछा कर बलथरी के पास उसे रोक लिया गया। तलाशी में डिक्की...