गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के खेल कैलेंडर 2025-26 के तहत जिले में शनिवार को जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गोपालगंज पवन कुमार सिन्हा की उपस्थिति में राजकीय मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा; माधव उच्च विद्यालय मांझा और गोपालगंज क्लब में कार्यक्रम संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 3000 स्कूली बच्चे अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन और फुटबॉल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजन का उद्देश्य जिले की युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, उनका सर्वांगीण विकास करना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्र...