मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- गोपालगंज के बंदी की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच में इलाजरत गोपालगंज के एक बंदी की बुधवार देर रात मौत हो गई। वह मोतिहारी जेल से बुधवार की दोपहर इलाज के लिए लाया गया था। वह सांस की बीमारी से पीड़ित था। मृतक बंदी गोपालगंज जिले के ऊंचकागांव थाने के बृंदावन गांव के निवासी 70 वर्षीय रमैया शुक्ला था। पॉस्को मामले में वह गोपालगंज जेल में सजा काट रहा था। वहां से मोतिहारी जेल भेज दिया गया था। मेडिकल ओपी पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...