प्रयागराज, जनवरी 15 -- झांसी के अजय कुमार शर्मा अपनी पत्नी, बेटों, बहुओं, बेटी-दामाद और नाती-पोतों सहित कुल 16 लोगों के साथ संगम की ओर स्नान करने जा रहे थे। एक जैसा पहनावा बता रहा था कि वो सब एक ही परिवार के थे। अजय के हाथों में बाल गोविंद की छोटी सी प्रतिमा थी। सभी 'जय श्रीकृष्ण', 'गंगा मइया की जय' के नारे लगाते हुए बढ़ दिखे। पूछने पर परिवार ने बताया कि लड्डू गोपाल हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनको स्नान कराते ही हैं, आज संगम स्नान के लिए पूरा परिवार आया है तो पहले गोविंद को स्नान कराएंगे। कानपुर के विकास त्रिपाठी का परिवार भी हाथ में गोविंद की प्रतिमा लिए आया था। एक-दो परिवार नहीं, मेले में कई श्रद्धालु संक्रांति के अवसर पर ऐसे ही भगवान की प्रतिमा के साथ स्नान करने आए थे। इस संक्रांति संगम का नजारा अलग ही दिखाई दिया। साढ़े तीन से चार किलो...