धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद, अमित रंजन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी हुए नवजात की सकुशल बरामदगी के बाद सोमवार दोपहर जैसे ही पांच दिन का मासूम अपनी मां की गोद में आया, वहां मौजूद हर आंखें नम हो गईं। मां सरिता देवी अपने बेटे को देखते ही फफक पड़ीं। 36 घंटे बाद अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से लगाते ही मां की सिसकियां निकल पड़ीं। मां की छाती से चिपकते ही मासूम भी जैसे सबकुछ पहचान गया और कुछ ही पलों में शांत हो गया। पिता सलीक राम मरांडी की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बेटे को सुरक्षित देखकर उनके चेहरे पर राहत और भावनाओं का सैलाब साफ नजर आ रहा था। दादी सुमरी देवी भी पोते को वापस पाकर रो पड़ीं। यह वही दादी थीं, जिनकी गोद से बच्चा लेकर एक महिला अस्पताल से फरार हो गई थी। उस पल को याद कर दादी का कलेजा आज भी कांप उठा। नवजात के मां...