लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत कलक्ट्रेट में कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता रही। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व विधायकों ने पांच गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और छह माह के पांच शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया। समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहा पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में नए भारत की पहचान स्थापित की है। आज भारत विश्व को दिशा देने का काम कर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत हर सेक्टर और समाज के सभी वर्गों के जनकल्याण के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल...