नोएडा, जनवरी 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने कंपनी के गोदाम से 15 लाख रुपये से अधिक का धागा चोरी करने वाले कर्मचारी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया कुछ सामान बरामद हुआ। पुलिस बाकी सामान खरीदने वाले कबाड़ी की तलाश कर रही है। सेंट्रल नोएडा जोन के एडीसीपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-46 निवासी अमित श्रीवास्तव ने 10 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह कारोबारी हैं। वह देशभर में जूते बनाने वाले धागे की आपूर्ति करते हैं। उनका सेक्टर-63 ए ब्लॉक में धागे का गोदाम है। गोदाम पर लखीमपुर खीरी के डकिया मोहल्ला निवासी धीरज सक्सेना फील्ड यूनिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि धीरज चार जनवरी को गोदाम से ऑर्डर का माल लेकर निकला, लेकिन पते पर माल को नहीं पहुंचाया। अमित ने ...