पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- शुक्रवार की देरराम गोदाम के बाहर लगी एसी चोरी कर रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया। नगर के मोहल्ला गणेशगंज में स्थित एक गोदाम के बाहर एसी लगा हुआ था। शुक्रवार देर रात चोर एसी चोरी करने के लिए उसे खोल रहा था। आहट पर आस पड़ोस के लोगों ने चोर को पकड़ लिया। चोरी की घटना की जानकारी लगते ही काफी भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम चांद मियां पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रजागंज बताया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को आरोपी चांद मियां को जेल भेज दिया। उसके पास से चोरी का एसी भी बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...