महाराजगंज, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के बल्लो खास गांव में नकली ब्रांडेड उत्पादों के निर्माण और सप्लाई के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। टाटा नमक, टाटा प्रीमियम चाय, फेवीक्विक, हार्पिक, कोलिन, सर्फ एक्सल समेत कई प्रख्यात ब्रांडों के हजारों नकली पैकेट, बोतलें और प्रिंटेड रैपर भारी तादाद में बरामद हुए। छापेमारी के वक्त गोदाम मालिक फरार मिला। पुलिस ने माल को सील कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार उक्त गिरोह लंबे समय से स्थानीय बाजार समेत जिले के आसपास के इलाकों में घटिया एवं नकली उत्पाद सप्लाई कर रहा था, जिससे ब्रांड कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा और उपभोक्ता भी स्वास्थ्य पर जोखिम उठा रहे थे। टाटा और अन्य कंपनियों के अधिकृत अधिकारियों ने जब कंपनी की बाजार में घटती शाख और नक...