लातेहार, जनवरी 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह एफसीआई गोदाम में जविप्र के राशन चावल की आपूर्ति में राइस मिल को गोपनीय रखने का खुलासा हुआ है। आइटीडीए निदेशक प्रवीण गगरई की गोदाम में राशन की जांच में यह बात सामने आई है। राशन के चावल से भरे बोरियों में किस मंशा से राइस मिल का टैगिंग रसीद लगाने से बचा गया है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि इसमे जरूर कोई बात है। बता दें कि आइटीडीए निदेशक ने शुक्रवार को गोदाम में राशन की गुणवत्ता की जांच की थी। जांच में राशन चावल के बोरे में सम्बन्धित राइस मिल का टैगिंग रसीद नहीं लगा हुआ पाया गया था। जबकि नियमः जिस राइस मिल से राशन के चावल की आपूर्ति एफसीआई गोदाम में हो रही है उस राशन के चावल के बोरो में सम्बन्धित राइस मिल का टैगिंग रसीद लगाना अनिवार्य है। बरवाडीह के एमओ सुम...