बाराबंकी, जनवरी 23 -- बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़ कर सरसों और नकदी पार कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के गल्लामंडी कानून गोयान मोहल्ला निवासी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व. बाबूलाल गुप्ता की फर्म पूजा ट्रेडिंग कम्पनी का गोदाम ग्राम जरहरा, जैदपुर रोड स्थित है। बुधवार की देर रात करीब दो बजे चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ कर चोरों ने अंदर रखी 10 कुंतल सरसों व 20 हजार रुपये नगदी चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो गोदाम का टूटा ताला और अंदर से सरसों व नगदी गायब देखकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद...