प्रयागराज, जून 15 -- नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गोदान एक्सप्रेस से गिरकर यात्री की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोशल मीडिया के जरिए खबर पाकर परिजन पहुंचे। प्लेटफॉर्म नंबर चार के प्रयागराज एंड पर रविवार को गोदान एक्सप्रेस में बैठा यात्री उतरने के चक्कर में गिर गया और इसी ट्रेन की चपेट में आ गया। सोशल मीडिया के जरिए खबर पाकर पंडुआ थाना लालापुर के रहने वाले बच्चा लाल मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान अपने बेटे कुंवर सिंह (28) के रूप में की। बेटे की मौत से पिता बदहवास हो गए और बिलखने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...