गढ़वा, सितम्बर 17 -- गोदरमाना। रंका प्रखंड के गोदरमाना में किसानों की मांग पर 350 बैग यूरिया खाद भेजा गया है। उससे किसानों को कुछ राहत मिली है। मां दुर्गा खाद भंडार में 150 बैग, जायसवाल खाद भंडार में 100 बैग और मां दुर्गा कृषि भंडार में 125 बैग उपलब्ध कराया गया है। यूरिया खाद आने की भनक लगते हैं किसान ट्रक के पास पहुंच गए। अपना आधार देकर मां दुर्गा कृषि भंडार से खाद लेना आरंभ किया। सभी किसानों को एक-एक बोरी खाद उपलब्ध कराया गया। किसानों ने कहा कि यह पर्याप्त नहीं है। उन्हें और खाद की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...