बगहा, जुलाई 13 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में सावन के महीना में लगने वाली श्रावणी मेला व त्रिवेणी के संगम तट से सोमवार को विभन्नि शिवालयों में जलाभिषेक के लिए निकट और दूर दराज से श्रद्धालु वाल्मीकि नगर पहुंचते हैं। भक्तों के भीड़ को देखते हुए उनके स्नान करने और जलभरी के दौरान किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े। जिसको लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज वाल्मीकिनगर पहुंच जलभरी के लिए बने घाटों का जायजा लिया। पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की। बैठक के दौरान उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर कई बिंदुओं पर दिशा-नर्दिेश दिए। इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सरोज ने बताया कि त्रिवेणी के संगम तट से जिला सहित पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल से हजारों की ...