सोनभद्र, जनवरी 22 -- सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र के ग्राम केवली स्थित खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास गुरुवार की भोर में गोतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं तस्करों की पिकअप से टक्कर लगने से एक मुख्य आरक्षी भी घायल हो गया। मुखबिर की सूचना पर घोरावल, करमा और शाहगंज थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास गोतस्करों की घेराबंदी की। पुलिस के अनुसार बिना नंबर प्लेट की पिकअप से गौवंशों को मध्य प्रदेश बॉर्डर क्षेत्र से बिहार ले जाया जा रहा था। खुद को घिरता देख तस्करों ने भागने का प्रयास किया और पिकअप से एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मार दी। इसके बाद तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई ज...