गोंडा, अगस्त 28 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के समाजसेवी एवं युवा सोच संगठन के संस्थापक अनिल सिंह भदौरिया ने समाजसेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने मंगलवार देर शाम को एक कार्यक्रम के दौरान निजी लान में 11 कन्याओं को गोद लेकर उनकी शिक्षा से लेकर विवाह तक का संपूर्ण खर्च उठाने का संकल्प लिया। प्रसिद्ध गायक आर्यन बाबू ने अपने मधुर गीतों से शमा बांध दिया। जिससे पूरा माहौल भावनाओं और उत्साह से भर उठा। संकल्प कार्यक्रम में महंत राजू दास, महंत जयराम दास, बेलसर के ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह परास, वजीरगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह, गौरव सिंह, डॉ. एनएन. तिवारी सहित अन्य रहे। अनिल सिंह भदौरिया ने अतिथियों की सूची में समाज के सबसे वंचित वर्गों को भी शामिल किया है। जिनमें गरीब छात्र, रिक्शा चालक और मलिन बस्तियों से आए कई लोग शामिल थे।

हिंदी हि...