गोंडा, अगस्त 28 -- गोण्डा, हिटी। गणेश चतुर्थी पर्व पर बुधवार को हवन पूजन के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना पूजा पण्डालों में की गई। पहले दिन पण्डालों में महाआरती के साथ गणेश पूजन महोत्सव की शुरुआत जिले में हो गई। शहर के चौक क्षेत्र के महराजगंज चौराहे के पास प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा की स्थापना के पूर्व भूमि पूजन व हवन और महाआरती भी की गई। समिति के अध्यक्ष लक्की मराठा, नीतू सिंह, गनेश मराठा, मोहन मराठा, मनोज सोनी, अशोक सोनी, सौरभ सोनी, स्वपनिल मराठा, महेश, सुनील सोनी आदि उनके साथ रहे। राधाकुण्ड में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं तरबगंज संवाददाता अनुसार श्रीगणेश पूजा महोत्सव काली माता मन्दिर तहसील रोड तरबगंज और हरदी गड़हा पकड़ी बाजार में बुधवार को पूजा अर्चना व धार्मिक उल्लास के साथ श्रीगणेश प्रतिमा स्थापित हुई।श्री...