गोंडा, अगस्त 28 -- गोण्डा। शहर के जयनारायण चौराहे के पास रानी बाजार में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रानी बाजार में फोटो स्टूडियो के नीचे किराए पर विशाल की रेस्टोरेंट है। बताया गया कि सुबह करीब दस बजे शॉर्ट सर्किट आग लग गई। देखते ही देखते अचानक लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। पड़ोसी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। रेस्टोरेंट संचालक विशाल ने बताया कि करीब एक लाख से अधिक रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...