गोंडा, अगस्त 28 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सप्ताह कोर्ट मैरिज के बाद अपने प्रेमी के घर रह रही युवती का बोलेरो व बाइक सवार उसके पिता व परिजनों ने अपहरण कर लिया था। बीते सत्रह अगस्त को पत्नी के अगवा होने पर प्रेमी पति ने उन्नीस अगस्त को उसके पिता समेत ग्यारह लोगों पर परसपुर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने रगड़गंज मार्ग पर सिसई पुलिया के पास से प्रेमिका के पिता राजेश सिंह व भाई ललित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने बीते पंद्रह जुलाई को उसने प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज किया था। इसके बाद युवती प्रेमी के साथ ससुराल में रह रही थी। इसके बाद सदस्यों...