गोंडा, अगस्त 28 -- गोंडा, विधि संवाददाता। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह व पोर्टरगंज स्थित बालगृह (बालिका) का संयुक्त निरीक्षण किया। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दोनों स्थानों पर हवा, प्रकाश व खेल के मैदान की जानकारी हासिल की। दोनों जगह हवा, सूर्य के प्रकाश व खेलकूद की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। निरीक्षण में किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, परियोजना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी व संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...