गोंडा, अगस्त 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। शिक्षाक्षेत्र के महेशपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका वंदना पटेल का नाम राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है। वंदना महेशपुर में प्रधानाध्यापक हैं। जिला स्तर से अनुमोदन के बाद भेजे गए उनके आवेदन को राज्य स्तरीय चयन समिति ने मंजूरी दी है। शिक्षक दिवस पर लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें पुरस्कार प्रदान करेंगे। बीईओ मुख्यालय आरके सिंह समेत शिक्षा विभाग के अन्य अफसरों को वंदना पटेल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। बीईओ मुख्यालय आरके सिंह ने बताया कि महेश के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका वंदना पटेल ने अपने स्कूल को बहुत बेहतर ढंग से सजा रखा है। स्कूल में पौधरोपण की दिशा में बेहतर काम हुए हैं। इससे चारों तरफ हरियाली दिखती है। गुणात्मक शिक्षा के साथ स्क...