गोंडा, जुलाई 16 -- गोंडा, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में करनीपुर निवासी महिला ने अपनी ननद और जेठ पर चोरी के आरोप में मुकदम दर्ज करवाया है। मामले में नगर कोतवाली पुलिस तफ्तीश कर रही है। करनीपुर गांव की नीलू मिश्रा के मुताबिक वह अपने पति अमरनाथ मिश्रा के साथ बीते 11 जून को जम्मू में मां वैष्णों मन्दिर का दर्शन करने गई थी। वह बीते आठ जुलाई को घर लौटी। आरोप है कि इसी बीच घर का ताला काट कर उसकी ननद घर का सारा सामान चुरा ले गई। आरोप है ननद के साथ जेठ राधेश्याम मिश्रा भी मिले हुये हैं। उसके मुताबिक घर में रखे फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, एलसीडी समेत काफी सामान चोरी कर लिया गया। नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केतकी और राधेश्याम मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...