गोंडा, अगस्त 28 -- छपिया। थाना क्षेत्र के हथियागढ़ निवासी रामप्रसाद भारती उर्फ नेताजी (70) की किसी जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई। रामप्रसाद भारती मंगलवार की रात को खाना खाकर वह अपने बिस्तर पर लेटे थे। रात में 9 बजे किसी जहरीले कीड़ा ने दाहिने हाथ वाली तर्जनी उंगली में काट लिया। इसके बाद आनन फानन में बभनजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर बभनजोत ले लाया गया।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में बुधवार की सुबह मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...