गोंडा, जुलाई 15 -- गोंडा, संवाददाता। जल्द ही गोंडा से आगरा के बीच में सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाएगी। यात्रियों की मांग पर रोडवेज प्रशासन तेजी से जुटा हुआ है। गोंडा-आगरा के बीच में बस सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इससे ताज का दीदार करने के इच्छुक सैलानियों को खासी सुविधा मिलेगी। देवीपाटन मंडल के मुख्यालय पर स्थित गोंडा रोडवेज डिपो से जल्द ही आगरा के लिए बस सेवा शुरू करने का प्लान तैयार हो रहा है। यह सेवा यात्रियों की मांग के बाद शुरू करने की तैयारी चल रही है। यात्रियों का कहना है कि गोंडा से लेकर बहराइच ,श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के यात्रियों को रोडवेज की इस सेवा के शुरू हो जाने से आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी। आगरा के लिए बस सेवा शुरू होने से रोडवेज प्रशासन को फायदा होगा ही, साथ ही यात्रियों को इससे काफी ...