गोंडा, अगस्त 28 -- करनैलगंज, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से शक्ति पीठ स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर निकाली गई ज्योति कलश रथ यात्रा मंगलवार की शाम करनैलगंज पहुंची। यात्रा के नगर आगमन पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती, पुष्प वर्षा और दीपयज्ञ के जरिए भव्य स्वागत किया। हरिद्वार से चली यात्रा जब ग्राम मुंडेरवा पहुंची तो जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग स्वागत को उमड़ पड़े। यहां से आगे बढ़ी यात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंची, जहां समाजसेवियों व श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण कर ज्योति कलश की भव्य आरती की। इस दौरान मुकेश वैश्य, बृजेन्द्र सिंह, डॉ. अश्वनी गुप्ता, आशुतोष दुबे, दीपक शुक्ला, शेष कुमार पाण्डेय व हरिनाथ योगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर में प्रवेश करते ...