गोंडा, अगस्त 28 -- खरगूपुर ,संवाददाता। भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी वर्ष पर पुट्टूपर्ती आंध्र प्रदेश से निकली प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा शुक्रवार को गोंडा पहुंच रही है। उसी दिन सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी रथ यात्रा की अयोध्या से अगवानी करेंगे।श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष राम अनुज शुक्ला ने बताया कि रथ यात्रा शुक्रवार को जनपद मुख्यालय होते हुए बेलसर पहुंचेगी। जहां दो दिवसीय प्रवास के बाद रविवार को वापस मुख्यालय पर पहुंचेगी। मुख्यालय से सोमवार को खरगूपुर पहुंचेगी। खरगूपुर क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के बाद बुधवार को बलरामपुर के लिए रवाना होगी।यात्रा के दौरान सभी स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...