लखनऊ, दिसम्बर 26 -- करनैलगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव के पास शुक्रवार सुबह युवक व युवती द्वारा अलग-अलग तरीके से जान दिए जाने का मामला सामने आया है। देर शाम बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली 20 वर्षीय युवती और गोंडा जिले में कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले 25 वर्षीय युवक दोनों ने अलग-अलग तरीके से अपनी जान दे दी। 20 वर्षीय युवती ने ट्रेन से काट करके पिपरी गांव के पास अपनी जान दे दी है जहां सिर और धड़ दोनों ट्रेन के काटने से अलग हो गया है। वही रेलवे ट्रैक से 50 मीटर की दूरी पर लगे एक पेड़ से लटक कर 25 वर्षीय युवक ने भी अपनी जान दे दी है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंचे...