लखनऊ, जनवरी 23 -- खरगूपुर, संवाददाता।आपसी विवाद में पति ने पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना खरगूपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भोलाजोत के भयापुरवा की है। पति बाबूलाल यादव की पत्नी रीता (35) शुक्रवार सुबह खाना बना रही थी। इस बीच उसकी पति से कहासुनी हो गई। गुस्से में पति ने फावड़े से उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद पति मौके से भाग निकला। घटनास्थल पर प्रशिक्षु आईपीएस प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...