देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव से गिरफ्तार सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी और बाद में गोड्डा जिला के महगामा थाना क्षेत्र में हुए एनकाउंटर मामले की जांच लगातार चल रही है। गुरुवार को मामले की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच टीम गोड्डा से देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत नावाडीह गांव पहुंची। जांच टीम में गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और एक अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे। जैसे ही टीम गांव पहुंची, मोहनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व सुरक्षा व्यवस्था में जुटी। टीम ने सबसे पहले उस स्थान का निरीक्षण किया जहां से करीब 40 दिन पहले सूर्यनारायण हांसदा को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन कर मौके क...