गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। गोड्डा ब्लॉक मैदान स्थित शनि मंदिर में मंगलवार को शनि जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था, और सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए जुटने लगे। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजन-अनुष्ठान कराया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। पूजन कार्यक्रम को विधिवत सम्पन्न कराने के बाद श्रद्धालुओं के लिए महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बंटू सिंह ने किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए शनि देव के आशीर्वाद की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और मंदिर समिति की अहम भूमिका रही। चिहारो पहाड़ के शनि मंदिर में मन...